UNIT LINKED INSURANCE PLAN (ULIP)
जैसा नाम से ही पता चलता है कि यूलिप एक बीमा योजना है। परन्तु यह सिर्फ एक बीमा योजना नहीं है। इसमें आपको बीमा के साथ ही शेयर बाजार में निवेश का विकल्प भी मिल जाता है। यहाँ मै यह भी कह सकता था कि शेयर में निवेश के साथ ही इंस्युरेन्स का ऑप्शन मिल रहा है लेकिन ऐसा न कहने का बड़ा कारण है कि आपके प्रीमियम या निवेश का बड़ा हिस्सा बीमा के लिया रखा जाता है और अपेक्षाकृत छोटा हिस्सा ही बाजार में निवेश किया जाता है ।
Exposure into Stocks
Unit Linked Insurance Plan (ULIP) में आपके पैसों को इक्विटी (Equity) और बांड में निवेश किया जाता है। जहाँ आपको कम रिस्क पर ठीक – ठाक return मिल जाता है। आप अपने वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर फण्ड के निवेश का विकल्प चुन सकते हैं।
Inbuilt Life Insurance Policy
चूँकि इसमें बीमा योजना शामिल है तो आपके परिवार को किसी अनहोनी कि स्थिति में आर्थिक सुरक्षा मिल जाती है।
Tax Benefit
Under section 80C of the income tax act 1961, the premium paid towards the purchase of a life insurance policy qualifies for deduction up to Rs. 1.5 lakh.
आयकर अधिनियम कि धारा 1961 के तहत, जीवन बीमा पालिसी को खरीदने के लिए अदा की गयी प्रीमियम राशि का अधिकतम रूपये 1.5 लाख तक छूट ली जा सकती है। साथ ही अनुच्छेद 10(10D) के तहत maturity पर मिलने वाली राशि भी टैक्स फ्री होती है।