Inter Sector Shifting Process in National Pension System
जब भी आप जॉब बदलते हैं या जॉब प्लेस तो घर के सामग्री के साथ ही आपको अपना PRAN भी नई जगह पर लाने की जरुरत पड जाती है, प्रान में यह सुविधा बेहतर है कि इसे शिफ्ट किया जा सकता है। तो सबसे पहले समझ लेने हैं कि इसे शिफ्ट करने के लिए आपको क्या करना होगा और कौन शिफ्टिंग के लिए आवेदन कर सकता है।
कौन शिफ्ट कर सकता है-
कौन भी अभिदाता (Subscriber) जिसे PRAN Number उपलब्ध हो । यहाँ पर ऐसा कुछ नहीं है कि खाता पुराना होना चाहिए या उसमे निवेश होते रहना चाहिए । सिर्फ एक शर्त है कि शिफ्टिंग के दौरान आपका कोई लेन- देन (Transaction) पेंडिंग न हो ।
ध्यान ये देना है अगर आप CRA (Central Record Keeping Agency ) भी चेंज करना चाहते हैं तब आप Inter Sector Shifting Form की वजाय CRA शिफ्टिंग फॉर्म भरकर आवेदन करेंगे। उसकी प्रोसेस आपको दूसरे पोस्ट में मिल जाएगी ।Inter Sector Shifting Process में दो लोगों के मुख्य भूमिका होती हैं , पहला सोर्स ऑफिस (Source Office) और दूसरा Target Office ( टारगेट ऑफिस )
Source Office – जहाँ पर अभी आपका PRAN खाता संचालित हो रहा है। शिफ्टिंग के दौरान आपका आवेदन Source Nodal Office ( आपके पिछले नियोक्ता) के पास वेरिफिकेशन (Verification) और ऑथेंटिकेशन (Authentication) के लिए जरूर जाता है । ( सोर्स नोडल ऑफिस की भूमिका जुलाई २०२२ से ही शुरू हुई है. )
Target Nodal Office – टारगेट नोडल ऑफिस , जहाँ पर आप अभी अपना PRAN शिफ्ट करवाना चाहतें है। सोर्स नोडल ऑफिस से PRAN वेरिफिकेशन के बाद आपका NPS खाता शिफ्ट हो जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में व्यावहारिक रूप से काफी समय लग जाता है।
शिफ्टिंग की प्रक्रिया – इंटर सेक्टर शिफ्टिंग फॉर्म (Form ISS Ver 1.7) को पूरा भरकर सम्बंधित प्रमाण पत्रों (PRAN कार्ड, निरस्त चेक, नियुक्ति पत्र , त्याग पत्र आदि ) के साथ अपने Target Office में जमा करना होगा । टारगेट ऑफिस की डिटेल आपको पता करके फॉर्म में भरना होगा।
ऑनलाइन और ऑफलाइन – वैसे तो शिफ्टिंग के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, परन्तु अभी तकनीकी कारणों से आपको ऑफलाइन मोड में आवेदन करना सही रहेगा । इन सभी टॉपिक्स पर आपको मेरे चैनल पर वीडियो मिल जायेंगे ।Inter Sector Shifting Process
चेकर और मेकर- मेकर अपने Credentials का उपयोग करते हुए आपके फॉर्म को CRA सिस्टम पर जाकर ऑनलाइन भरेंगे और चेकर आपकी डिटेल को वेरीफाई या authorize करेंगे।
शिफ्टिंग में कितना समय लगता है – वैसे तो CRA हमेशा नोडल ऑफिस की सहायता के लिए स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी करता हैं । परन्तु जबसे शिफ्टिंग में सोर्स ऑफिस के रोल को शामिल किया गया हैं , ऐसी कोई SOP जारी नहीं की गयी है ।
फ़िलहाल देर से ही सही आपके प्रान की शिफ्टिंग हो रही है । पहले तो यह पूरी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी हो जाती थी, अभी महीनो लग जाती है . अगर प्रॉपर फ़ॉलोअप न किया जाय तो ज्यादा समय भी लग सकता है.
PRAN शिफ्टिंग के प्रकार – NPS में तीन तरह के सब्सक्राइबर शामिल हैं, सरकारी कर्मचारी ( राज्य एवं केंद्र सरकार), कॉर्पोरेट कर्मचारी और असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोग । पहले तो आप को यह चुनाव करना होगा कि आपको अपना PRAN किस DDO/DTO/POP/POP-SP के पास शिफ्ट कराना है ।
आप सरकारी कर्मचारी हैं और पुनः दूसरी सरकारी सेवा ज्वाइन कर चुके हैं तो आपको फॉर्म ISS फॉर्म भरकर सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा । असंगठित क्षेत्र (UOS) का प्रयोग All Citizen of India या इंडिविजुअल खाता धारकों के लिए ही किया गया है . तो इसमें कंफ्यूज बिल्कुल मत हों ।
मेरे पास आप सभी के बहुत सारे कमेंट आते रहते हैं , खासकर शिफ्टिंग और Premature Exit के सम्बन्ध में । शिफ्टिंग जितनी आसान थी अब उतनी ही मुश्किल हो गयी हैं । मुझे लगता है कि धीरे – धीरे प्रक्रिया में सुधार आएगा। अभिदाता को हो रही दिक्कते जल्द ही समाप्त हो जाएँगी।
Leave a Reply