NPS is best for Government Employees?
सरकार इस प्रश्न के उत्तर में कई बार अलग – अलग तुलनात्मक आकड़े जारी कर चुकी है। यह तुलनात्मक अध्यनन पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना ( वर्तमान में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ) से किया गया है।
सरकारी आकड़ो में हमेशा NPS को फायदेमंद बताया जाता है वहीं पर कर्मचारी संगठन जो तुलनात्मक आकड़े प्रस्तुत करते हैं वो कुछ और ही कहानी बताती है।
मेरी राय में अगर आप NPS की तुलना OPS से करेंगे तो NPS उसके आगे कहीं नहीं ठहरेगा । NPS को लागू हुए 15 वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है। मीडिया सोर्स से अभी तक जो ख़बरें मिली हैं उसमे कही भी NPS के अंतर्गत रिटायरमेंट कर्मचारी को सम्मानजनक और आजीविका चलाने हेतु पर्याप्त पेंशन नहीं मिल रही है। जहाँ वे उसी सेवा और पद से OPS से अंतर्गत रिटायर होकर 30,000-40,000 तक पेंशन पाते वहीं पर NPS के अंतर्गत रिटायर होकर 1500-2000 रूपये मासिक पेंशन पा रहे हैं।
अब अगर यहां पर तुलनात्मक आकड़ो को सिर्फ यह बात करें कि क्या NPS सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी योजना है (Is NPS best for Government Employee)
Leave a Reply