Cashless vs Reimbursement claim in Health insurance
Difference between Cashless and Reimbursement
सबसे पहले हमें जानना होगा कि कैशलेस और Reimbursement का सीधा – सीधा मतलब क्या होता है। Cashless का अर्थ हुआ नगदविहीन। अर्थात जिस काम में आपको नगद खर्च करने की कोई आवश्यकता न हो। हम आगे इस शब्द का उपयोग हेल्थ स्कीम के सन्दर्भ में जानेंगे।
Reimbursement का सीधा अर्थ है प्रतिपूर्ति या क्षतिपूर्ति । अर्थात पहले आप खर्च करेंगे बाद में उस खर्च की भरपाई होगी।
अब हम उक्त दोनों शब्दों का मतलब स्वास्थ्य योजना के सन्दर्भ में समझते हैं –
कैशलेस दावा- नगदी स्वास्थ्य बीमा (Cashless Health Insurance) में अस्पताल आपके इलाज खर्च के बिलों की सीधी भरपाई स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से करती हैं।